Tuesday, May 21, 2019

FUNNY SMS JOKES 20

पिता :- इतना उदास क्यों है बेटा
,
बेटा :- नहीं बता सकता आपको.
..
पिता :- अपना दोस्त समझ के बता दे |
,
बेटा :- यार तेरी भाभी i phone
मांग रही है......।।
.
बाप - दे थप्पड़ दे थप्पड़
दे थप्पड़..
😝😝😝😝

FUNNY SMS JOKES 19

एक बहुत मोटी औरत ने घर में चोर पकड़ लिया
और उस पर बैठ गयी,
और पति से बोली कि जाओ पुलिस को फ़ोन करके
जल्दी आओ,
पति बोला: मेरी चप्पल नही मिल रही है
चोर बोला: भाई मेरी पहन जा पर जल्दी जा !!
😜😜😜😜

FUNNY SMS JOKES 18

👉दुनिया में दो ही लोग किस्मत वाले है
एक वो जिनका प्यार सच्चा निकलता है😍
"
"
"
और दूसरे वो जिनका^°
तरबूजा मीठा और लाल निकलता है😝😝✊

FUNNY SMS JOKES 17

एक बार एक हरियाणा का ताऊ सुबह-2 सोता हुआ मर गया,

ताई उसी टाइम रोटी खा
रही थी...

तभी एक आदमी बाहर से आया और बोला,
ताई तू रोटी खाण लाग री और इन्घे ताऊ मरया पड़ा!

ताई बोली,
बेटा बस दो टुकड़े रह रे, इन्हें
निपटा लू, अर फेर देखिये मेरी चिंगाड।😂😂

FUNNY SMS JOKES 16

गन्ने का रास, निम्बू पानी, जलजीरा, पुदीना, आइसक्रीम, बर्फ गोला किसी का भी सेवन कर लो,




कलेजे को असली ठंडक तभी मिलेगी जब















बीवी मायके जायेगी
😂😝😝😝😆😆

Sunday, May 19, 2019

FUNNY SMS JOKES 15

एक पुलिस वाला रास्ते में चेकिंग कर रहा था तभी
सामने से एक आदमी आता दिखा।
.
पुलिस वाले ने उससे पूछा कि इस लाल बैग में क्या
है?
.
आदमी ने कहा बताते हैं बताते हैं,
.
पुलिस वाले ने फिर पूछा क्या है,
.
आदमी ने फिर कहा बताते हैं बताते हैं,
.
पुलिस वाले को थोड़ा शक हुआ और वह उसे थाने ले
आया।
.
थाने में बम डिफ्यूज करने वालों को बुलाकर उसका
बैग खुलवाया तो उसमें बताशे निकले।
.
पुलिस वाले ने उससे कहा कि इसमें बताशे हैं तुम
बोल क्यों नहीं रहे थे।
.
आदमी ने कहा कि इत्ती देल से यही तो तह लहा
था ती इतमें बताते हैं बताते हैं।
😝😝😝😝

FUNNY SMS JOKES 14

एक कंजूस आदमी अपनी 12 मंजिला बिल्डिंग की छत पर गया
वहाँ अचानक उसका पैर फिसल गया और
वह नीचे गिरने लगा
गिरते हुए उसने अपने फ़्लैट की खिडकी से
पत्नी को रोटी बनाते हुए देखा तो जोर
से चिल्लाया –
“मेरे लिए रोटी मत बनाना …. !!!”
😜😜😜😜

FUNNY SMS JOKES 13

एक नया शादी-शुदा जोड़ा बाग में टहल रहा था।
अचानक एक बड़ा सा कुत्ता उनकी तरफ झपटा,
दोनों को ही लगा कि ये उन्हें काट लेगा। बचने का कोई
रास्ता न देख पति ने तुरंत अपनी पत्नी को
गोद में ऊपर तक उठा लिया ताकि...
कुत्ता काटे तो उसे काटे न कि उसकी पत्नी को।
कुत्ता बिलकुल नज़दीक आकर रुका,
कुछ देर तो भौंका और फिर
पीछे की तरफ भाग गया।
पति ने चैन की सांस ली और इस
उम्मीद में पत्नी को गोद से उतारा कि
पत्नी उसे गले लगाएगी और प्यारा सा छोटा
सा किस करेगी...
तभी उसकी तमाम उम्मीदों पर
पानी फेरते हुए....
उसकी बीवी चिल्लाई...
"मैंने आज तक लोगों को कुत्ते को भगाने के लिए
पत्थर या डंडा
फेंकते तो देखा था पर ऐसा आदमी पहली
बार देख रही हूँ जो कुत्ते को भगाने के लिए
अपनी बीवी को फेंकने के लिये
तैयार था।
"शिक्षा":-
शादी शुदा लोगो को अपनी बीवियों से कभी तारीफ की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
पढ़ते ही लाइक करे लाइक करने में कंजूसी नहीं करे ...
😝😝😝😝

FUNNY SMS JOKES 12

एक दुकानदार एक औरत को कपड़े
दिखा दिखा कर थक गया..
अंत में अपने गुस्से पर काबू रखते हुए आखिरकार बोला...., मुझे अफसोस है
कि मैं आपको कोई कपड़ा पसंद
नहीं करवा पाया..
औरत: " कोई बात नहीं ...
मै तो वैसे भी सब्जी लेने निकली थी..
😝😝😝😝😝😝😝😝😝

FUNNY SMS JOKES 11

माना कि लड़के के घरवालों का लड़की के घरवालों से दहेज़ मांगना पाप है।

पर लड़कीवालो को सिर्फ सरकारी नौकरी या लाखो के पैकेज वाला लड़का ही ढूँढना कौन सा पुण्य है?

"अखिल भारतीय दसवी बारहवी अनुत्तीर्ण एवं सप्लीमेंट्री संघ"😜😛😝

Friday, May 17, 2019

FUNNY SMS JOKES 10

*उम्र का वो पड़ाव भी आ गया..*
*जहां लोग कहने लगे हैं...!!!*

*You look so young ....😂😂😂😁😜*

SMS JOKES 9

पति: मैं दूसरे देश जा रहा हूँ।

पत्नी : भारत जाओ तो साडी भेजना, दुबई जाओ तो गहनें भेजना, फ्रांस जाओ तो पर्फ्यूम भेजना।

पति: नर्क में जाऊं तो क्या भेजूं।

पत्नी : बस अपना वीडियो भेजना, हम भी तो देखें बीबी को सताने वाले किस हाल में हैं। 😄😂😂😂

SMS JOKES 8

संता: जब मेरी नई नई शादी हुई थी तो मुझे
मेरी बीवी इतनी प्यारी लगती थी कि मन करता था खा जाऊं।
बंता: और अब?
संता: खा ही जाता तो अच्छा था।
😝😝😝😝

SMS JOKES 7

गांव की एक महिला ट्रेन में अपने छोटे बच्चे का लंगोट बदल रही थी ।

शहर की महीला - "Huggies" नही है ?

गांव की महिला- नहीं दीदी सिर्फ मूतिस है  ।
😝😝😝😝😝😝😝😝

SMS JOKES 6

भारत में कोई भी शादी तब तक शादी नहीं मानी जाती..
.
.
.
जब तक कोई फूफा या जीजा..
मुँह फुला कर बारात में से वापस न लौट जाएँ..!
😝😝😝😝

Sms joke

एक छोटे बच्चे को रास्ते में एक गर्भवती औरत मिली.
.
.
.
बच्चा ::- ये पेट में क्या हुआ है ?
.
.
.
.
औरत :- इसमें मेरा प्यारा सा, क्यूट सा, बेबी है...
.
.
.
बच्चा ::- इतना प्यारा था तो खाया क्यों मोटी...
😜😜😜😜

Sms joke

डिटर्जेंट के विज्ञापन में कितनी आसानी से बच्चे
कपडे गंदे कर घर आ जाते हैं।
बचपन में हम आ जाया करते थे तो
कपडे बाद में धुलते थे,
पहले हम धुले जाते थे।
😜😜😜😜

Sms joke

जिन्हे लगता है दर्द सिर्फ़ अधूरी मोहब्बत देती है...
कभी,
.
.
.
.
.
धूप में खड़ी बाइक पे बैठकर देखो...
😝😝😝😝
☝वो कौन-सी वस्तु है, जो
 कभी अपवित्र नहीं होती……


     टैन्ट हाउस के गद्दे,




          जिसे……

👳💂👨👺
हिन्दू,-मुसलमान से ले कर पण्डित, चमार, डोम और भंगी तक इस्तेमाल करते हैं ।

🎂🎎🎅🎈💝🎆
ये गद्दे शादी-ब्याह से लेकर पूजा पण्डाल तक और धार्मिक कथा से ले कर उठावनी तक हर मौके पर बिछते हैं । इनको कोई सुतक भी नहीं लगता ।

🍷😇👶☔👞👟✨
बाराती भी इन गद्दों पर दारू पीने के बाद उल्टी करते हैं । छोटे बच्चों को सुविधानुसार इन पर पेशाब करा दिया जाता है । इतना ही नहीं, इन पर बिछी चादरों से जूते भी चमका लियेे जाते हैं ।

😋🍚🎅👻

SMS JOKE

कल मदर्स डे था
*मम्मी की इतनी याद आयी*

जब छोटा था तो कोई भी महिला मेरी तारीफ करती तो मम्मी तुरंत कहती -
*ले जा , चार दिन रख के देख , तब पता चलेगा ।*

कल पत्नी की सुंदर सहेली घर आयी थी , मुझसे मिली - *फिर पत्नी से बोली - कितने अच्छे हैं ना आपके पति*

*पर पत्नी के मुंह से एक शब्द भी ना निकला कि -*
*ले जा , चार दिन रख के देख*  😳

*आखिर मां , मां होती है साब*